बिहार में लड़कियों की शिक्षा को लेकर नीतीश सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. लड़कियों को उच्च शिक्षा की ओर आकर्षित करने लिए बिहार सरकार ने राज्य के सभी मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों में आरक्षण देने के ऐलान किया है. सरकारी ऐलान के अनुसार अब राज्य के सभी मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में बिहार की छात्राओं को 33% आरक्षण मिलेगा. देखें खबरें सुपरफास्ट.
The Nitish government has made a big announcement regarding the education of girls in Bihar. To encourage girls for higher education, the Bihar government has announced to provide 33% reservation for girl students in all the medical and engineering colleges of the state. Watch Khabaren superfast.