scorecardresearch
 
Advertisement

बड़ी खबरें: राज्यसभा में पास हुआ OBC आरक्षण से जुड़ा बिल, संशोधन खारिज

बड़ी खबरें: राज्यसभा में पास हुआ OBC आरक्षण से जुड़ा बिल, संशोधन खारिज

राज्यसभा में ओबीसी आरक्षण से जुड़ा बिल पारित कर दिया गया है. इसके पक्ष में 187 वोट पड़े, जबकि इसके विरोध में एक भी वोट नहीं पड़ा. लंबी बहस के बाद इस बिल पर मत विभाजन कराया गया. कुछ सांसदों ने संशोधन भी पेश किए लेकिन संशोधन खारिज हो गए. लोकसभा से ये बिल 10 अगस्त को पास हो गया था. अब बिल मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने सीआईई की सालाना बैठक में आत्मनिर्भर भारत पर जोर दिया. पीएम ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान की सफलता का बहुत बड़ा दायित्व भारतीय उद्योग पर है. देखें खबरें सुपरफास्ट.

The bill related to the OBC reservation has been passed in Rajya Sabha. 187 votes were cast in its favor, while no one cast vote against it. Some MPs introduced amendments but the amendments were rejected. This bill was passed by the Lok Sabha on 10 August. The bill will now be sent to the President for approval. PM Modi focused on self-reliant India in the annual meeting of CIE. Watch Khabaren Superfast.

Advertisement
Advertisement