पश्चिम बंगाल में आज बीजेपी पहले दो चरणों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है, जिसमें 60 प्रत्याशियों ने नामों की घोषणा होनी है. सबकी नजरें शुभेंदु अधिकारी की सीट को लेकर हैं. नंदीग्राम से ममता के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद अब शुभेंदु की सीट को लेकर सोच विचार जारी है. बॉलीवुड ड्रग्स केस में एनसीबी ने अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी. चार्जशीट में रिया चक्रवर्ती समेत 33 लोगों को आरोपी बनाया गया है. देखें खबरें सुपरफास्ट.
In West Bengal today, BJP can announce candidates for the first two phases of the upcoming election, in which 60 candidates have to declare their names. Suvendu Adhikari has fought everyone's attention. Mamata has announced that she will contest from Nandigram. Now the question is from where Suvendu will contest?