बीजेपी ने तेलंगाना से विधायक टी राजा को पार्टी से निलंबित कर दिया इसी के साथ उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 10 दिन में जवाब देने को कहा है कि उन्हें पार्टी से क्यों न निकाला जाए. दरअसल टी राजा ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी उन्हें हैदराबाद पुलिस ने मंगलवार सुबह गिरफ्तार किया था. पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर टी राजा के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज कराई गई. देखें ये वीडियो.
Telangana Bharatiya Janata Party (BJP) MLA T Raja Singh from Goshamahal stoked a major controversy on Tuesday for his alleged derogatory comments on Prophet Muhammad. Though the party suspended him, he was granted bail within hours of arrest after a court returned his remand and ordered his release. Watch this video to know more.