scorecardresearch
 
Advertisement

UP में Black Fungus महामारी घोषित, 100 के पार हुआ मरीजों का आंकड़ा

UP में Black Fungus महामारी घोषित, 100 के पार हुआ मरीजों का आंकड़ा

कोरोना के बीच ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलो ने टेंशन बढ़ा दी है. एक के बाद एक राज्य इसके खतरे को देखते हुए इसे महामारी घोषित कर रहे हैं. यूपी ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने वाला सांतवां राज्य बन गया है. लखनऊ में करीब 100 ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं नोएडा में भी ब्लैक फंगस के कई मामले सामने आ रहे हैं. जहां करीब 2 दर्जन केस सामने आए हैं. देखें खबरें सुपरफास्ट.

Already reeling under the second wave of Covid-19, Uttar Pradesh is now witnessing a rise in cases of black fungus. Sources said the state has registered over 100 cases and nine deaths due to black fungus so far, with Lucknow and Meerut being the worst hit.

Advertisement
Advertisement