ड्रग्स केस में एनसीबी फुल एक्शन में नजर आ रही हैं. एनसीबी ने पूछताछ के लिए 7 लोगों को समन जारी किया है. जिसमें दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर रकुल प्रीत शामिल हैं. अब 25 सितंबर को दीपिका पादुकोण से पूछताछ होगी. जबकि सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से 26 सितंबर को सवाल जवाब किए जाएंगे. आज एनसीबी ने रकुल प्रीत और सिमोन खंबाटा से पूछताछ के लिए बुलाया है. रकुल कल रात ही हैदराबाद से मुंबई पहुंची हैं. एनसीबी का समन जाने के बाद दीपिका पादुकोण ने वकीलों से सलाह ली. ये बातचीत वीडियो कॉनेफेंसिंग के जरिए की गई. दीपिका गोवा में फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, जिसके बाद अब मुंबई का रूख किया है. दीपिका का नाम करिश्मा के साथ ड्रग्स चैट में आया है. करिश्मा को भी एनसीबी ने समन भेजकर बुलाया है. देखें वीडियो.