प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में अफगानिस्तान, आतंकवाद के मुद्दों पर चर्चा हुई. सभी देशों के बीच काउंटर टेररिज्म एक्शन प्लान पर भी सहमति बनी. पीएम मोदी ने कहा कि ये पहली बार हुआ है कि BRICS ने मल्टीलिटरल सिस्टम्स की मजबूती और सुधार पर एक साझा पोजिशन ली. हमने ब्रिक्स काउंटर टेररिज्म एक्शन प्लान भी अडॉप्ट किया है. 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अफगानिस्तान का मुद्दा उठाया और कहा कि अमेरिका और इसके सहयोगियों के अफगानिस्तान से जाने से एक नया संकट पैदा हो गया है. देखें खबरें सुपरफास्ट.
The issues of Afghanistan, terrorism were discussed in the BRICS summit chaired by Prime Minister Narendra Modi. A counter-terrorism action plan was also agreed upon between all the countries. At the 13th BRICS summit, Russian President Vladimir Putin raised the issue of Afghanistan and said that a new crisis has arisen with the departure of the US and its allies. Watch Khabaren superfast.