सुशांत केस में सीबीआई की पूछताछ का दौर जारी है. आज एक बार फिर रिया के माता पिता से सीबीआई सवाल जवाब करेगी. कल रिया सीबीआई ने दोनों से करीब 8 घंटे की पूछताछ की थी. जिसमें सुशांत और रिया के रिश्तों को लेकर सवाल किए गए थे. इसके अलावा रिया के भाई शौविक से भी लगातार छठे दिन पूछताछ की गई. सुशांत केस में रिया और उसके भाई के रिश्ते ड्रग पेडलरों से जुड़ते दिख रहे हैं. NCB ने एक ड्रग पैडलर को पकड़ा जिसने शौविक से जान पहचान की बात कबूली है. देखें खबरें सुपरफास्ट.