scorecardresearch
 
Advertisement

Chamoli Glacier Disaster: अब तक 38 शव बरामद, 7 दिन बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Chamoli Glacier Disaster: अब तक 38 शव बरामद, 7 दिन बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तराखंड के चमोली में आई आपदा के एक हफ्ते पूरे हो गए हैं. पिछले रविवार को सुबह 10 बजे के करीब ग्लेशियर फटने के बाद जोशीमठ और आसपास के इलाकों में आफत टूट पड़ी थी. इस हादसे में अब तक 38 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं जबकि 150 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं. इनमें से करीब 35 लोग तपोवन पावर प्लांट की सुरंग में फंसे हैं, जिन्हें निकालने में अब तक कामयाबी नहीं मिली है. तपोवन सुरंग में फंसे लोगों को निकालने के लिए ITBP और रेस्क्यू टीमों की कोशिश लगातार जारी है. सुरंग के अंदर करीब 140 मीटर तक मलबा साफ किया जा चुका है. देखें खबरें सुपरफास्ट.

A week has passed since the Uttarakhand, Chamoli disaster. A glacier was broken last Sunday which brought a huge disruption in Joshimath and surrounding areas. 38 bodies have been recovered so far while more than 150 people are still missing. About 35 of these people are said to be trapped in the tunnel of the Tapovan power plant. The ITBP and rescue teams are constantly trying to evacuate them. 

Advertisement
Advertisement