छठ पूजा पर घर जाने वालों की भारी भीड़ के कारण ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों का कहना है कि सामान्य कोच वाली ट्रेन में इतनी भीड़ हो रही है कि उसमें खड़े होना भी मुश्किल हो रहा है. छठ पूजा पर बिहार की तरफ जाने वाले ट्रेनों में सीट मिलना और भी ज्यादा मुश्किल होता है. ट्रेन कैंसिल होने पर लोगों ने प्रदर्शन किया. देखें खबरें सुपरफास्ट.
A huge crowd was seen at Delhi's Anand Vihar railway station on Tuesday ahead of Chhath Puja festival, scheduled from November 17 to November 20. A video showed scores of people running on the platform to catch a train. Watch this episode.