अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने कोरोना को मात दे दी है. एम्स के डॉक्टरों ने उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया. इसके बाद उसे वापस तिहाड़ जेल भेज दिया गया है. 22 अप्रैल को छोटा राजन को तबीयत खराब होने पर दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. माफिया डॉन छोटा राजन को तिहाड़ की जेल नंबर 2 में सुरक्षा घेरे के बीच रखा गया है. अब उसकी हालत ठीक है. इससे पहले कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली पुलिस की टीम उसे एम्स से लेकर तिहाड़ जेल पहुंची. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें खबरें सुपरफास्ट.
Underworld don Chhota Rajan who was admitted to All India Institute of Medical Services (AIIMS) hospital after getting diagnosed with COVID-19 has been discharged. The officials in the AIIMS have confirmed that Rajan, who went to the hospital on April 25 has now recovered. Watch the video to keep a tab on other important news.