scorecardresearch
 
Advertisement

China-Taiwan Clash: ताइवान बॉर्डर पर चीन ने फिर दागीं मिसाइलें, देखें खबरें सुपरफास्ट

China-Taiwan Clash: ताइवान बॉर्डर पर चीन ने फिर दागीं मिसाइलें, देखें खबरें सुपरफास्ट

चीन और ताइवान बॉर्डर पर तनाव बना हुआ है. ताइवान बॉर्डर पर चीन की मिलिट्री एक्सरसाइज में दागी जा रहीं 5 बैलिस्टिक मिसाइलें जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र में जाकर गिरीं. गुरुवार को चीन ने ताइवान पर 11 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं थीं, जिनमें 5 जापान की समुद्री सीमा में गिरीं थीं. चीन की इस हरकत पर जापान ने कड़ा ऐतराज जताया है. जापान ने कहा कि चीन तुरंत युद्धाभ्यास रोके. खबरों के मुताबिक, चीन 7 अगस्त तक ताइवान बॉर्डर पर एक्सरसाइज करेगा. अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे के बाद से चीन तिलमिलाया हुआ है. देखें खबरें सुपरफास्ट.

Ballistic missiles fired by China are believed to have landed in Japan's exclusive economic zone (EEZ) for the first time, Japanese Defence Minister Nobuo Kishi said Thursday.

Advertisement
Advertisement