scorecardresearch
 
Advertisement

खबरें सुपरफास्ट: चीन की नई चाल, सेना से कहा-युद्ध की तैयारी करो

खबरें सुपरफास्ट: चीन की नई चाल, सेना से कहा-युद्ध की तैयारी करो

LAC पर तनाव के बीच चीन की नई चाल सामने आई है. चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग पर युद्ध की धुन सवार है. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने सैनिकों को संदेश दिया है. युद्ध की तैयारी करो औऱ अलर्ट पर रहो. मरीन कॉर्प्स को युद्ध की तैयारी और आक्रमण की क्षमता पर फोकस करना चाहिए और अपनी तैयारियों को हाई रखना चाहिए. चीनी राष्ट्पति का ये बयान उस वक्त सामने आया जब वो गुआंगडोंग प्रांत के एक मिलिट्री बेस के दौरे पर था. जिनपिंग इस मिलिट्री बेस पर पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के मरीन कॉर्प्स का जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान जिनपिंग ने यहां जवानों से मुलाकात की और उनकी तैयारियों की झलक भी देखी. जिनपिंग को सेना के ट्रेनिंग के वीडियो दिखाए गए. इस दौरान जिनपिंग ने अपने जवानों को संदेश दिया. जिनपिंग ने यहां अपनी आर्मी की मजबूती पर बल दिया और उन्हें किसी भी हालत के लिए तैयार रहने को कहा. देखें खबरें सुपरफास्ट.

At a time when tension between India and China is high owing to the ongoing military standoff in Eastern Ladakh along the Line of Actual Control (LAC), Chinese President Xi Jinping has reportedly asked his troops to prepare for war. News reports have quoted Xi Jinping telling the Chinese soldiers to stay "absolutely loyal" to the country.

Advertisement
Advertisement