LAC पर चीनी सेना ने फायरिंग की है. बीती रात ये गोलीबारी भारतीय चौकी की ओर की गई. इसका जवाब देते हुए भारतीय सेना ने भी फायरिंग कर चीन को आगाह कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल हालात कंट्रोल में है. फायरिंग की ये घटना पैंगोंग झील के दक्षिणी हिस्से में हुई जहां भारत भारत सामरिक नजरिये से काफी मजबूत हालत में आ गया है और यही बात चीन को चुभ रही है. देखें खबरें सुपरफास्ट.