scorecardresearch
 
Advertisement

बड़ी खबरें: CM Yogi ने फिर 300 से ज्यादा सीटें जीतने का किया दावा, Akhilesh Yadav ने किया पलटवार

बड़ी खबरें: CM Yogi ने फिर 300 से ज्यादा सीटें जीतने का किया दावा, Akhilesh Yadav ने किया पलटवार

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर कहा है कि प्रदेश का चुनाव 80 बनाम 20 फीसदी का हो गया है. योगी आदित्यनाथ ने पंचायत आजतक कार्यक्रम में कहा कि ये चुनाव 80 बनाम 20 फीसदी होगा, 10 मार्च को रिजल्ट आने दीजिए. एक तरफ बीजेपी होगी जो तीन चौथाई सीटों के साथ सरकार बना रही होगी, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस, एसपी और बीएसपी जैसे दल होंगे, जो 20 प्रतिशत की लड़ाई के लिए माथापच्ची करेंगे. पंचायत आजतक में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अगर योगी आदित्यनाथ दोबारा चुनाव जीत जाते हैं तो वो प्रधानमंत्री पद के दावेदार हो जाएंगे जबकि अभी से ही डबल इंजन टकरा रहे हैं. देखें खबरें सुपरफास्ट.

UP CM Yogi Adityanath has once again said that the election of the state has become 80 vs 20 percent. He once again claimed to win more than 300 seats in the UP election. On the other hand, SP President Akhilesh Yadav said that if Yogi Adityanath wins the election again, then he will become a contender for the PM post. Watch news superfast.

Advertisement
Advertisement