scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers पर संसद में संग्राम के आसार, Congress Leaders ने चर्चा के लिए दिया नोटिस

Farmers पर संसद में संग्राम के आसार, Congress Leaders ने चर्चा के लिए दिया नोटिस

कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसानों का आंदोलन फिर जोर पकड़ सकता है. किसान मोर्चा ने 6 फरवरी को देशभर में चक्काजाम करने का ऐलान किया है. इस बीच किसानों के मसले को लेकर संसद में हंगामे के आसार हैं. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा ने राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है. इसके अलावा टीएमसी सांसद अर्पिता घोष ने भी नोटिस दिया है. विपक्ष के कई दल भी किसानों के मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे हैं. अन्य बड़ी खबरों को जानने के लिए देखें खबरें सुपरफास्ट.

Congress leader Ghulam Nabi Azad and Anand Sharma have moved work adjournment motion in Rajya Sabha against the Farm Laws. This is why it is possible that there may be ruckus and chaos in the house today. Watch Khabrein Superfast to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement