पंजाब में कांग्रेस सीएम चेहरे का ऐलान नहीं करेगी. यानी अब पंजाब में चन्नी के चेहरे पर कांग्रेस चुनाव नहीं लड़ेगी. सीएम चेहरे को लेकर सिद्धू और चन्नी के बीच जारी खींचतान के बाद कांग्रेस ने इसका ऐलान किया. अमित पालेकर गोवा में AAP के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. अरविंद केजरीवाल ने पणजी में इस बात का ऐलान किया. पालेकर भंडारी समाज से हैं. राज्य में तकरीबन 35 फीसदी आबादी भंडारी समाज की है. भंडारी पेशे से वकील हैं. उन्होंने पिछले साल आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी. गोवा में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. दिल्ली में कोरोना के नए केस में एक बार फिर इजाफा हुआ है. दिल्ली में 13785 नए मामले सामने आए हैं. देखें खबरें सुपरफास्ट.
Congress will not have any CM face in Punjab. The party announced this after the ongoing tussle between Navjot Singh Sidhu and Charanjit Channi over the CM face. Amit Palekar will be the CM candidate from AAP in Goa. New cases of corona in Delhi have increased once again. 13785 new cases have been reported in Delhi in the last 24 hours. Watch news superfast.