scorecardresearch
 
Advertisement

Covaxin को लेकर छिड़ी जंग, Congress ने Vaccine में बछड़े का सीरम होने का किया दावा

Covaxin को लेकर छिड़ी जंग, Congress ने Vaccine में बछड़े का सीरम होने का किया दावा

कोवैक्सीन को लेकर आरटीआई के जवाब को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है. कांग्रेस के सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर गौरव पांधी ने की ओर से दावा किया गया कि नवजात बछड़े के सीरम का इस्तेमाल COVID-19 वैक्सीन, कोवैक्सीन बनाने में किया जाता है, जिसे लेकर उन्होंने सरकार पर निशाना साधा है. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने मामले पर सफाई दी है. मंत्रालय ने साफ किया कि वैक्सीन में किसी भी बछड़े के सीरम नहीं होते हैं. देखें खबरें सुपरफास्ट.

A new controversy has started on the RTI reply regarding the corona vaccine. Congress's social media coordinator Gaurav Pandhi claimed that the newborn calf's serum is used to make the COVID-19 vaccine, Covaxin. After this, the Ministry of Health has given a clarification on the matter and said that the vaccine does not contain the serum of any calf. Watch Khabren Superfast.

Advertisement
Advertisement