scorecardresearch
 
Advertisement

Corona: Mumbai में 7 जनवरी तक धारा 144 लागू, देखें खबरें सुपरफास्ट

Corona: Mumbai में 7 जनवरी तक धारा 144 लागू, देखें खबरें सुपरफास्ट

कोरोना की दूसरी लहर में कई परेशानियां झेल चुके महाराष्ट्र में एक बार फिर से संक्रमण तेजी से फैलने लगा है. सबसे ज्यादा चिंता मुंबई में नए मामलों की रफ्तार को लेकर है. मुंबई में कोरोना के 3,671 नए केस दर्ज किए गए हैं. यहां अभी 11,360 एक्टिव मामले हैं. वहीं एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी धारावी में 18 मई के बाद सबसे ज्यादा 20 केस मिले हैं. कोरोना ब्लास्ट को देखते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने बैठक की, जहां हालातों पर चर्चा हुई. मुंबई में 7 जनवरी 2022 तक धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस ने 7 जनवरी तक रेस्टोरेंट, होटल, बार, पब, रिसॉर्ट और क्लब सहित किसी भी बंद या खुली जगह में नए साल के जश्न, पार्टियों पर रोक लगा दी है. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें खबरें सुपरफास्ट.

In view of the rising COVID-19 cases, the Mumbai Police on Thursday imposed Section 144 in the city starting from today till January 7. Mumbai has 8,060 active cases and the recovery rate stands at 97 per cent. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement