scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra से Punjab तक बढ़ा Corona का खतरा, देखें खबरें सुपरफास्ट

Maharashtra से Punjab तक बढ़ा Corona का खतरा, देखें खबरें सुपरफास्ट

देश में कोरोना विस्फोट का दूसरा दौर रफ्तार पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 43,846 नए केस मिले, जबकि 197 लोगों की मौत हो गई. पंजाब में भी कोरोना का खतरा बढ रहा है. यहां, 24 घंटे में 2490 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, मौतों का आंकडा चौका रहा है. लगातार तीसरे दिन यहां 2000 से ज्यादा केस दर्ज किए गए. पंजाब में एक्टिव केस 15 हजार से ज्यादा हो गए हैं. तमिलनाडु में भी लगातार केस बढ रहे हैं. कल 1200 से ज्यादा केस आए थे. अब तक यहां 12 हजार से ज्यादा मौतें कोरोना से हुई हैं. फिलहाल एक्टिव केस की तादाद करीब आठ हजार का आंकडा छू रही है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें खबरें सुपरफास्ट.

India saw its sharpest-ever rise in Covid-19 cases this week, with recorded infections rising by 67% and the country logging 1 lakh cases more than the count in the previous week. 2,490 new cases of the coronavirus disease (Covid-19) were reported, while 38 succumbed to the virus in Punjab. Watch Khabrein Superfast to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement