scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra में नई Corona गाइडलाइन, जानिए क्या-क्या आए बदलाव, खबरें सुपरफास्ट

Maharashtra में नई Corona गाइडलाइन, जानिए क्या-क्या आए बदलाव, खबरें सुपरफास्ट

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. जहां 24 घंटे में 35 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं. महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत बिना मास्क के बाहर घूमने वालों पर जुर्माना 200 से बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया गया है. इसके साथ ही रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू रहेगा. वहीं खुली जगह पर थूकने पर 1000 रुपए का फाइन देना पड़ेगा. देखें वीडियो.

Coronavirus cases continue surging in Maharashtra. Over 35 thousand cases have been reported in 24 hours in the state. In view of the situation, the state government issued a new guideline. According to the new guidelines, the fine increased from 200 to 500 rupees for not wearing a mask and rupees 1000 for spitting in the open space. Watch the video.

Advertisement
Advertisement