scorecardresearch
 
Advertisement

24 घंटे में Maharashtra में Corona के 26 हजार से ज्यादा नए मामले, देखें खबरें सुपरफास्ट

24 घंटे में Maharashtra में Corona के 26 हजार से ज्यादा नए मामले, देखें खबरें सुपरफास्ट

देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. महाराष्ट्र में 24 घंटे में 26 हजार 672 नए केस सामने आए हैं। हालांकि 594 मरीजों की मौत भी हुई है. साथ ही रिकवरी रेट में भी बढ़ोतरी हुई है जो अब 92 फीसदी से ज्यादा हो चुकी है. सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं दिल्ली में भी ताजा मामलों में भारी गिरावट आई है. दिल्ली में 1 दिन में कोरोना के 1 हजार 649 केस दर्ज किए गए हैं जबकि 189 मरीजों की मौत हुई है. यूपी में भी केस में कमी आई है जो 4 हजार 844 रिकॉर्ड किए गए. अन्य खबरों के लिए देखें ये वीडियो.

Corona cases dropped down significantly across the country. Maharashtra has seen 26 thousand 672 new cases in the last 24 hours. Also, the recovery rate here increases to 92 percent. Not only in Maharashtra but also in Delhi, there has been a sharp decline in fresh cases. Watch video.

Advertisement
Advertisement