scorecardresearch
 
Advertisement

UP: तेजी से बढ़ रहे हैं ब्लैक फंगस के मामले, KGMU में केसेज की संख्या बढ़कर पहुंची 124, देखें खबरें सुपरफास्ट

UP: तेजी से बढ़ रहे हैं ब्लैक फंगस के मामले, KGMU में केसेज की संख्या बढ़कर पहुंची 124, देखें खबरें सुपरफास्ट

यूपी में ब्लैंक फंगस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल चिकित्सालय में म्यूकर माइकोसिस के मामलों ने तेजी पकड़ ली है. किंग जॉर्ज चिकित्सालय में अभी तक म्यूकर माइकोसिस से जो ग्रसित हुए, उनकी संख्या बढ़कर 124 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में केजीएमयू अस्पताल में ब्लैक फंगस के 22 नए मामले सामने आए हैं.गुजरात में ब्लैक फंगस के सबसे ज्यादा 22 सौ से ज्यादा मामले हैं. वहीं महाराष्ट्र में भी आंकड़ा 2 हजार के पार पहुंच चुका है. अन्य खबरों के लिए देखें ये वीडियो.

Black Fungus cases in UP increasing rapidly in Uttar Pradesh. So far the number of cases in King George Hospital has increased to 124. Also, 22 new cases were reported here in the last 24 hours. At the same time, the maximum number of black fungus cases are reported in Gujarat and then followed by Maharashtra. Watch video.

Advertisement
Advertisement