scorecardresearch
 
Advertisement

Uddhav सरकार ने दिया Maharashtra में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का संकेत, देखें खबरें सुपरफास्ट

Uddhav सरकार ने दिया Maharashtra में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का संकेत, देखें खबरें सुपरफास्ट

महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते संकट के बीच सरकार सख्त लॉकडाउन लगाने की तैयारी कर रही है. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री असलम शेख ने इसकी जानकारी दी. असलम शेख ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मरीजों के चलते राज्य में ऑक्सीजन की कमी हो रही है. ऐसे हालात में केंद्र की ओर से जो मदद मिल रही है वो काफी नहीं है. इस बीच आजतक से बातचीत में आदित्य ठाकरे ने कहा कि सख्त लॉकडाउन का फैसला सहमति के बाद लिया जाएगा. आदित्य ठाकरे ने कहा कि कोरोना के हालात से निपटने के लिए इस समय सभी का साथ आना जरूरी है. अन्य खबरों के लिए देखें वीडियो.

Maharashtra government is preparing to impose a strict lockdown amid the increasing corona cases in Maharashtra. Minister Aslam Sheikh Aslam Sheikh gave information about this. Also, he said that the help from the Center is not enough. Meanwhile, in conversation with Aaj Tak, Aditya Thackeray said that the decision of strict lockdown will be taken after concurrence. Watch video.

Advertisement
Advertisement