scorecardresearch
 
Advertisement

Latest Corona Updates: Mumbai में एक दिन में 10 हजार से ज्यादा केस! जानें ताजा हालात

Latest Corona Updates: Mumbai में एक दिन में 10 हजार से ज्यादा केस! जानें ताजा हालात

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेहद तेज होती जा रही है. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 18,466 नए मामले सामने आए और कोरोना के चलते 20 लोगों की मौत हुई. मंगलवार को महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 75 मामलों की भी पुष्टि हुई. जिसके बाद प्रदेश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 653 हो गई है. मुंबई में एक दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई. एक दिन में मुंबई में कोरोना के 10 हजार 860 नए केस आए. जबकि दो कोरोना मरीजों की मौत हुई. मुंबई के साथ-साथ पुणे में भी कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. 24 घंटे में पुणे में कोरोना के 1104 मरीज सामने आ गए हैं. चिंता की बात ये है कि पुणे में कोरोना संक्रमण की दर 18 फीसदी पर पहुंच गई है. देखिए खबरें सुपरफास्ट का ये एपिसोड.

In the last 24 hours, Maharashtra recorded 18,466 new cases of corona and 20 people lost their lives to the virus. On Tuesday, 75 cases of the Omicron variant were also confirmed in the state. In the last 24 hours, 10 thousand 860 new covid patients have been tested positive and 2 people died to coronavirus in Mumbai. Watch this episode of Khabren Superfast.

Advertisement
Advertisement