देश में बढ़ते कोरोना के खतरे के बीच दारुल उलूम फरंगी महल की ओर से वैक्सीन को लेकर फतवा जारी किया गया है. फतवे में कहा गया है कि रोजे के दौरान भी कोरोना की वैक्सीन ली जा सकती है. फतवे में अपील की गई है कि मुस्लिम समाज के लोगों को रोजे के चलते कोरोना का टीका लगवाने में देरी नहीं करनी चाहिए. देवबंदी उलेमा मुफ्ती असद कासमी ने भी इस फतवे का समर्थन किया है. देखें खबरें सुपरफास्ट.
COVID-19 vaccines can be taken in Ramzan and do not affect the ‘Roza’ (fast) observed during the holy month, a Islamic seminary said on Tuesday.