scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना के खिलाफ भारत को मिल गई वैक्सीन, देखें खबरें सुपरफास्ट

कोरोना के खिलाफ भारत को मिल गई वैक्सीन, देखें खबरें सुपरफास्ट

नए साल का पहला ही दिन देश के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी लेकर आया. 2021 के पहले ही दिन भारत को कोरोना के खिलाफ पहली वैक्सीम मिल गई. सरकार की बनाई सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट में बन रही कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत दे दी है. सीरम इंस्टीट्यूट में ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका कंपनी के सहयोग से कोवीशील्ड नाम की वैक्सीन बन रही है जिसे ट्रायल में 90 फीसदी तक कारगर पाया गया था. सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने वैक्सीन की सिफारिश डीजीसीआई से कर दी है. डीजीसीआई की मंजूरी के बाद वैक्सीन के लगाए जाने का रास्ता साफ हो जाएगा. भारत बायाटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन ने भी इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत मांगी थी. हालांकि, उसे इजाजत नहीं मिली है. उससे और डेटा मांगा गया है.

The Central Drugs Standard Control Organisation's Subject Expert Committee (SEC) has approved the Covishield vaccine against Covid-19 developed by the Serum Institute of India (SII) and AstraZeneca-Oxford University. Covishield has got approval by Central Drugs Standard Control Organisation's Subject Expert Committee for emergency use in India. India gets ready for its first shot! As AstraZeneca gets approval in UK, Covishield gets ready for roll-out.

Advertisement
Advertisement