तमिलनाडु में 'फेंगल' तूफान की वजह से भारी बारिश हो रही है. कई जगहों पर लैंडस्लाइड से तबाही मची है. तिरूवान्नमलाई इलाके में तूफान के बाद भारी बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई. डिप्टी सीएण उदयानिधि स्टालिन ने मौके पर जाकर मुयायना किया और मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख के मुआवजे का ऐलान किया. देखें खबरें सुपरफास्ट.