scorecardresearch
 
Advertisement

Deep Sidhu Death: सोनीपत में सड़क हादसे में पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की मौत, देखें खबरें सुपरफास्ट

Deep Sidhu Death: सोनीपत में सड़क हादसे में पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की मौत, देखें खबरें सुपरफास्ट

Deep Sidhu Accident News Updates: पंजाबी एक्टर और गायक दीप सिद्धू की एक सड़क हादसे में मंगलवार रात मौत हो गई है. उनकी NRI दोस्त रीना रॉय भी इस हादसे में घायल बताई जा रही हैं. ये हादसा हरियाणा में वेस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर खरखोंदा के पास हुआ. ये हादसा उस वक्त हुआ जब दीप सिद्धू दिल्ली बठिंडा जा रहे थे. उनकी तेज रफ्तार कार पीछे से एक ट्रक में जा घुसी. एक्सप्रेस वे पर ट्रक क्यों रुका था और दीप ट्रक को क्यों नहीं देख पाए, इन सब पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है. कौन सी परिस्थियां ऐसी बनी कि हादसा टाला नहीं जा सका? ये सब सवाल अब जांच हिस्सा बन गया है. फिलहाल पुलिस को फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश है. वहीं दीप की महिला दोस्त से भी पूछताछ की जा रही है. देखें खबरें सुपरफास्ट का ये एपिसोड.

Punjabi actor Deep Sidhu, who had hit headlines during the farmers' protest, died in a road accident near Delhi on Tuesday after the vehicle he was driving, a white Scorpio, rammed into a stationary truck. The accident took place near Haryana's Kharkhoda on the Western Peripheral Expressway, also known as the Kundli-Manesar-Palwal Expressway. Deep Sidhu was travelling with actor and friend Reena Rai from Delhi to Bathinda. Watch this episode of Khabrein Superfast.

Advertisement
Advertisement