अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से आज एनसीबी के गेस्ट हाउस में करीब 5 घंटे तक पूछताछ हुई. एनसीबी ने दीपिका पादुकोण से कई सवाल किए. उनसे कुल चार राउंड पूछताछ हुई. बताया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण से सीधा सवाल किया गया कि करिश्मा के साथ जो उनकी ड्रग्स चैट सामने आई है वो सच है या नहीं, बताया जा रहा है कि दीपिका ने माना है कि वो चैट उन्होंने की थी, इसके अलावा दीपिका पादुकोण से पूछा गया कि क्या वो ड्रग्स लेती हैं, इस सवाल के जवाब में दीपिका ने कहा कि वो ड्रग्स नहीं लेती हैं. देखें रिपोर्ट.