scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली को Corona से मिली थोड़ी राहत, देखें खबरें सुपरफास्ट

दिल्ली को Corona से मिली थोड़ी राहत, देखें खबरें सुपरफास्ट

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में 2.15 फीसदी की गिरावट आई है. ये अब तक की सबसे कम दर है. वहीं रिकवरी रेट 95.84 पहुंच गया है जो कि अबतक का सबसे ज्यादा है. दिल्ली में 1376 नए कोरोना के केस सामने आए हैं. वहीं 24 घंटे में 60 लोगों ने दम तोड़ा है. दूसरी ओर दिल्ली-कोलकाता के बीच तत्काल प्रभाव से अब रोजाना डायरेक्ट विमान सेवा शुरू करने का आदेश दिया गया है. बंगाल सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए 4 जुलाई से दिल्ली और पांच अन्य शहरों से आने-जाने वाली सीधी उड़ानों पर रोक लगा दी थी. देखें खबरें सुपरफास्ट.

Delhi has recorded 1376 fresh coronavirus cases in the past 24 hours and 60 deaths were reported. The infection rate has gone down by 2.15 percent and the recovery rate is 95.84 percent. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement