scorecardresearch
 
Advertisement

Corona की बढ़ती रफ्तार के बीच Delhi में Weekend Curfew लागू, देखें खबरें सुपरफास्ट

Corona की बढ़ती रफ्तार के बीच Delhi में Weekend Curfew लागू, देखें खबरें सुपरफास्ट

कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच दिल्ली में आज और कल वीकेंड कर्फ्यू लागू है, जो सोमवार सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा. वीकेंड कर्फ्यू के दौरान लोगों को बिना वजह घरों से निकलने की इजाजत नहीं है. सिर्फ जरूरी सेवाओं से जुड़े लोग ही आ-जा सकेंगे. इसके अलावा अगर कोई मेडिकल इमरजेंसी है या कोई और इमरजेंसी है तो वैलिड आईडी कार्ड के साथ बाहर निकल सकते हैं. अगर वीकेंड कर्फ्यू के दौरान आपकी ट्रेन, बस या फ्लाइट है तो आप बाहर निकल सकते हैं. लेकिन आप अगर एनसीआर में रहते हैं तो बिना वजह दिल्ली नहीं जा सकते सिर्फ जरूरी काम से ही दिल्ली जाने वालों को इजाजत मिलेगी. वहीं बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 17 हजार 335 नए केस दर्ज हुए हैं. देखें खबरें सुपरफास्ट का ये एपिसोड.

In the wake of increasing coronavirus and its new variant Omicron cases, the Delhi government has imposed a weekend curfew in the capital. The unprecedented rise in Covid cases has forced the government to put in some strict measures restricting people from going out unnecessarily to control the spread of Covid in the national capital. Delhi's weekend curfew has begun from 10 pm on Friday. Watch this episode of Khabrein Superfast.

Advertisement
Advertisement