scorecardresearch
 
Advertisement

बारिश के बाद दिल्ली में घना कोहरा, आवाजाही हुई प्रभावित, देखें खबरें सुपरफास्ट

बारिश के बाद दिल्ली में घना कोहरा, आवाजाही हुई प्रभावित, देखें खबरें सुपरफास्ट

दिल्ली एनसीआर में रिकॉर्डतोड़ बारिश के बाद कोहरे ने अपनी चादर तान दी है. सुबह-सुबह घने कोहरे में गुम सड़कों पर मुसाफिरों की रफ्तार पर ब्रेक लग गई है. सड़कों पर विजिबिलिटी घटकर करीब 30 मीटर रह गई है. दिल्ली मौसम के ट्रिपल अटैक से जूझ रही है. ठिठुरनेवाली ठंड और बारिश के बाद रही सही कसर कोहरे ने पूरी कर दी है. गाड़ियां लेट चल रही हैं, वहीं विमानों की आवाजाही पर भी असर पड़ रहा है. पिछले 3-4 दिनों में मौसम में हुए बदलाव ने सर्दी बढ़ा दी है. उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से जोरदार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से न्यूनतम तापमान कम हुआ है, और कई जगहों पर गहरी धुंध भी छाई रही है. देखें खबरें सुपरफास्ट का ये एपिसोड.

A thick fog engulfed Delhi on Monday early morning. The visibility was drastically reduced due to the fog. The visibility was reduced to 30 meters which resulted in hindrance in traffic. People faced problems in commutation. Watch this episode of Khabrein Superfast for detailed information.

Advertisement
Advertisement