दिल्ली-एनसीआर में अभी भी बूंदाबांदी हो रही है, मौसम विभाग ने आज के लिए अलर्ट जारी कर दिया है. दिल्ली से सटे इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है. यहां रात भर रुक-रुक कर बारिश होती रही. बारिश की वजह से दिल्ली में ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज भी दिल्ली में बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. देखें खबरें सुपरफास्ट.
Delhi witnessed incessant rains since Sunday evening. In the wake of this, the temperature has been declined and has increased cold waves. The weather department has raised an alert. Watch weather report.