scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political Crisis: 16 बागी विधायकों को आज मिलेगा नोटिस, देखें खबरें सुपरफास्ट

Maharashtra Political Crisis: 16 बागी विधायकों को आज मिलेगा नोटिस, देखें खबरें सुपरफास्ट

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर 16 बागी विधायकों को आज नोटिस भेज सकते है. जवाब देने के लिए एक शर्त ये भी होगी कि उनको विधानसभा आना होगा. शिंदे गुट के 16 बागी विधायकों को डिप्टी स्पीकर की तरफ से नोटिस थमाया जाएगा. उनको 26 जून की शाम 5 बजे तक जवाब देना होगा. विधायकों से कहा जाएगा कि वो विधानसभा में मौजूद रहें इससे पहले शिवसेना की अरजी को डिप्टी स्पीकर ने मंजूर कर लिया था. शिवसेना ने इन विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की थी. शिंदे गुट पहले ही खुद स्पीकर नरहरि जिरवाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दे चुका है और कह चुका है कि डिप्टी स्पीकर कोई भी बड़ा फैसला नहीं कर सकते. लेकिन शिवसेना इसको लेकर भी अपना तर्क दे रही है उसका कहना है कि डिप्टी स्पीकर के खिलाफ दिया गया नोटिस ही गैर कानूनी है. देखें वीडियो.

Deputy speaker Narhari Zirwal will serve notices to all 16 rebel MLAs today. The MLAs will be asked to give a response and their version by June 26, 5 pm. They will be asked to be present physically at the Maharashtra Legislative assembly. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement