scorecardresearch
 
Advertisement

अपने ही भार से गिर जाएगी Uddhav Government: Devendra Fadnavis

अपने ही भार से गिर जाएगी Uddhav Government: Devendra Fadnavis

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आजतक से बातचीत में कई अहम खुलासा किए हैं. उन्होंने अजीत पवार के साथ सरकार बनाने को लेकर कहा कि उनके साथ विश्वासघात किया गया था. उनकी पीठ में छुरा घोंपा गया था इसलिए जैसे को तैसे का जवाब देने के लिए सुबह सुबह 23 नवंबर 2019 को सरकार बनाई. फडणवीस ने इसके लिए पछतावा भी जताया. उन्होंने कहा कि अगर ये नहीं होता तो अच्छा होता. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उस समय की घटना पर वो एक किताब भी लिखने जा रहे हैं. महा विकास अघाड़ी सरकार पर फडणवीस ने कहा कि ये सरकार अपनी ही भार से गिर जाएगी. देखें खबरें सुपरफास्ट.

Opening up on his controversial early-morning swearing-in with NCP's Ajit Pawar, former Maharashtra CM Devendra Fadnavis said that he always feels remorse for it.Fadnavis launched a scathing attack on the MVA government for 'mishandling' the Covid-19 situation in Maharashtra. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement