यूपी के सभी जिलों में आज से राशन वितरण के महाअभियान की शुरुआत होगी. देश के सबसे बड़े इस महावितरण अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. अंत्योदय और पात्र घरेलू राशन कार्ड धारकों को सरकार की इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा. गरीबों, मजदूरों और किसानों का साथ देने के लिए इस अभियान शुरूआत हो रही है. साथ ही इस अभियान की निगरानी अधिकारियों के साथ सांसद और विधायक भी करेंगे. इसको डबल राशन योजना नाम दिया गया है. बीजेपी छह जगहों से जन विश्वास यात्रा निकालेगी. 19 दिसम्बर से ये खास अभियान शुरु होगी. एक साथ आधा दर्जन जगहों से ये यात्राएं निकाली जाएंगी. 19 दिसम्बर को जेपी नड्डा अंबेडकर नगर से पहली जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. देखें खबरें सुपरफास्ट.
The grand campaign of distribution of ration will start in all the districts of UP from today. CM Yogi will start the country's biggest Mahavitaran campaign. This campaign is being started to support the poor, laborers, and farmers. BJP will take out Jan Vishwas Yatra from six places from 19th December. On December 19, JP Nadda will show the green flag to the first Jan Vishwas Yatra from Ambedkar Nagar. Watch news superfast.