गुवाहाटी के जिस पांच सितारा होटल में शिवसेना के बागी नेता ठहरे हैं, उसी के बाहर ये विशाल होर्डिंग लगी है. इसमें शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे हैं, बाला साहेब ठाकरे भी हैं और साथ में राजनीति में शिंदे के गुरु रहे आनंद दिघे. तस्वीरों के जरिये एकनाथ शिंदे ने एक बार फिर बताने की कोशिश की है कि उन्होंने बगावत कुर्सी के लिए नहीं बल्कि बाला साहेब ठाकरे और आनंद दिघे के आदर्शों के लिए की है. देखें खबरें सुपरफास्ट.
In the latest development, posters of Eknath shinde with Balasaheb Thackeray and Anand Dighe were put up in Guwahati. Watch top headlines.