कानपुर से इत्र कारोबारी पीयूष जैन को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीयूष जैन को GST की इंटेलिजेंस टीम ने गिरफ्तार किया है. हम आपको बता दें कि पीयूष जैन के घर से GST और इनकम टैक्स टीम को 250 करोड़ से भी ज्यादा का कैश मिला, जबकि कई किलो सोना और चांदी भी बरामद की गई. उधर, देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच आज चुनाव आयोग ने हालात की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई है. इस मीटिंग में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण भी मौजूद रहेंगे. देश में आने वाले महीनों में 5 राज्यों में चुनाव होने हैं. इस बीच कोरोना के मामले फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं. कुछ दिन पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी में चुनाव टालने की अपील की थी. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें खबरें सुपरफास्ट.