ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा के बाद कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान संगठन बैकफुट पर हैं. किसान संगठन ने 1 फरवरी को प्रस्तावित संसद मार्च स्थगित करने का ऐलान किया है. बुधवार को सिंघु बॉर्डर पर पत्रकारों से बात करते हुए किसान नेता बलबीर राजेवाल ने संसद मार्च स्थगित करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि अगला कार्यक्रम अगली मीटिंग में तय किया जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें खबरें सुपरफास्ट.
Farmers protesting the government's new agricultural laws on Wednesday said they have suspended plans for a march to parliament next Monday, when the country's annual budget will be unveiled, after violence marred the massive tractor parade a day ago. Watch Khabrein Superfast to keep a tab on other important news.