scorecardresearch
 
Advertisement

Top News: आज खत्म होगा किसानों का धरना, सरकार ने मानी प्रमुख मांगें

Top News: आज खत्म होगा किसानों का धरना, सरकार ने मानी प्रमुख मांगें

संयुक्त किसान मोर्चा का धरना आज से समाप्त हो रहा है. अपनी मांगों के माने जाने के बाद किसान मोर्चा ने आज से धरना खत्म करने का ऐलान किया था. दिल्ली के तीनों धरनास्थलों सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर से प्रदर्शनकारी घर वापसी की तैयारियों में जुटे हैं. किसान आज विजय दिवस मना रहे हैं. सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की प्रमुख मांग के साथ अन्य मांगों को माना है. MSP पर सरकार ने जिस कमेटी को बनाने का ऐलान किया है, उसमें केंद्र और राज्य सरकारों के प्रतिनिधियियों के अलावा संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य खासतौर पर शामिल होंगे. 1 साल के धरने के दौरान राज्यों में दर्ज मुकदमों और केंद्र की एजेंसियों की तरफ से दर्ज केस वापस लेने का भी भरोसा मिला है. देखें खबरें सुपरफास्ट.

The strike of United Kisan Morcha will end today. After their demands were accepted, the Kisan Morcha had announced to end the protest from today. Protesting farmers are preparing for their return home. Farmers are celebrating Vijay Diwas today. The government has accepted the main demands of farmers. Watch news superfast.

Advertisement
Advertisement