scorecardresearch
 
Advertisement

Corona से लड़ाई में वायुसेना बनी संकटमोचक, PM Narendra Modi ने की आरकेएस भदौरिया से मुलाकात

Corona से लड़ाई में वायुसेना बनी संकटमोचक, PM Narendra Modi ने की आरकेएस भदौरिया से मुलाकात

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बेकाबू होने से पैदा हुए हालात के बीच भारतीय वायुसेना एक बार फिर संकटमोचक की भूमिका में है. वायुसेना अपने विशेष विमानों के जरिए देश के विभिन्न हिस्सों में ऑक्सीजन पहुंचाने का काम कर रही है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना प्रमुख आरकेएस से मुलाकात की. इस मुलाकात में वायुसेना प्रमुख ने पीएम मोदी को देशभर में वायुसेना द्वारा कोरोना काल में की जा रही मदद के बारे में जानकारी दी, वायुसेना प्रमुख ने बताया कि विदेश से ऑक्सीजन के 26 कंटेनर एयरलिफ्ट किए गए हैं. कोरोना महामारी के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए पीएम केयर्स फंड से 1 लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर खरीदने की मंजूरी दे दी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें खबरें सुपरफास्ट.

Indian Air Force (IAF) Chief RKS Bhadauria briefed Prime Minister Narendra Modi on Wednesday on the fleet's operations, including airlifting oxygen containers from abroad and domestic. He also briefed the PM about a dedicated Covid Air Support Cell set up by the IAF to ensure faster coordination with different ministries and agencies to Covid related operations. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement