scorecardresearch
 
Advertisement

Babul Supriyo ने Lok Sabha से दिया इस्तीफा, देखें खबरें सुपरफास्ट

Babul Supriyo ने Lok Sabha से दिया इस्तीफा, देखें खबरें सुपरफास्ट

बीजेपी के पूर्व नेता बाबुल सुप्रियो ने मंगलवार को लोकसभा की सदस्यता से औपचारिक रूप से इस्तीफा दे दिया. बाबुल सुप्रियो ने एक महीने पहले बीजेपी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था. सुप्रियो ने अपने प्रति विश्वास व्यक्त करने के लिये पूर्व पार्टी बीजेपी को आभार प्रकट किया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर इस्तीफा देने के बाद बाबुल सुप्रियो ने कहा,मेरा दिल भारी है क्योंकि मैंने अपना राजनीतिक जीवन बीजेपी से शुरू किया था. मैं प्रधानमंत्री, पार्टी अध्यक्ष और अमित शाह को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने मुझमे विश्वास दिखाया. उन्होंने कहा, मैंने पूरी तरह से राजनीति छोड़ दी थी. मैंने सोचा कि अगर मैं पार्टी का हिस्सा नहीं हूं तब मुझे सीट नहीं रखनी चाहिए.अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें खबरें सुपरफास्ट.

Former Union minister Babul Supriyo officially resigned as a member of the Lok Sabha on Tuesday after meeting Lok Sabha Speaker Om Birla. He quit the Bharatiya Janata Party (BJP) last month and joined the Trinamool Congress. Watch the video to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement