यूपी के सहारनपुर में एक बच्ची गड्ढे में गिर गई. घटना रामपुर मनिहारन इलाके की है, जहां बिजली का खंभा लगाने के लिए गड्ढों की खुदाई हो रही थी. इस दौरान जल निगम का पाइप फट गया. गड्ढे में भी पानी भर गया था. बच्ची जैसे ही वहां से गुजरी तो वो गड्डे में गिर गई. देखें 'खबरें सुपरफास्ट'.