केंद्र सरकार ने इस साल CBSE 12वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है. इससे पहले 10वीं के एग्जाम भी रद्द कर दिए गए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अहम बैठक के बाद यह फैसला लिया गया. मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी छात्रों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता में है. ऐसे माहौल में उन्हें परीक्षा का तनाव देना ठीक नहीं है. हम उनकी जान खतरे में नहीं डाल सकते. साथ ही पीएम ने भरोसा दिया कि 12वीं का रिजल्ट तय समयसीमा के भीतर और तार्किक आधार पर तैयार किया जाएगा. देखें खबरें सुपरफास्ट.
The govt has now cancelled class XII CBSE board exams after a meeting chaired by PM Modi, who stressed that the health of students must come first. Results will now be based on objective criteria. Here's a look at all the latest updates and details on this front.