ज्ञानवापी परिसर का सर्वे आज आठवें दिन भी जारी रहेगा. इस बीच अंजुमन इंतजामिया कमेटी ने वाराणसी जिला न्यायालय में याचिका दायर करके मीडिया कवरेज पर रोक लगाने की मांग की. इस पर कोर्ट ने कहा कि एएसआई सर्वे को लेकर मीडिया जो दिखा रहा है उसमें साक्ष्य पर बात ना हो. देखें खबरें सुपरफास्ट.
The survey of Gyanvapi campus will continue for the eighth day today. Meanwhile, the Anjuman Arrangement Committee filed a petition in the Varanasi District Court demanding a ban on media coverage. On this, the court said that what the media is showing regarding the ASI survey should not talk about the evidence. Watch news superfast.