scorecardresearch
 
Advertisement

Hanuman Chalisa Controversy: राणा दंपति की जमानत पर आज होगी सुनवाई, देखें खबरें सुपरफास्ट

Hanuman Chalisa Controversy: राणा दंपति की जमानत पर आज होगी सुनवाई, देखें खबरें सुपरफास्ट

Navneet Rana News: सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति की जमानत याचिका पर आज सेशन कोर्ट में सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई पर उनको राहत नहीं मिल पाई थी. आज सरकारी पक्ष अपना जवाब देगा. दोनों पर देशद्रोह का भी आरोप लगाया गया है. बता दें कि राणा दंपति के घर के सामने अमरावती पुलिस का 24 घंटे पहरा होगा. सुरक्षा कडी कर दी गई है. एक चौकी का निर्माण भी किया गया जहां हर वक्त गार्ड रहेंगे. हनुमान चालीसा को लेकर राणा दंपति के घर पर शिव सैनिकों ने 23 तारीख को जो हंगामा किया था. देखें खबरें सुपरफास्ट.

Amravati MP Navneet Rana and her MLA husband Ravi Rana have not been granted any immediate relief by the sessions court amid the row over Hanuman Chalisa. Meanwhile there is hearing on Rana couple bail on friday Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement