हाथरस केस में सीबीआई सच के सबूतों की तलाश में जांच तेज कर दी है. सीबीआई आज आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है. जांच के तीसरे दिन कल सीबीआई ने आरोपियों और पीड़िता के परिवार वालों से पूछताछ की. सीबीआई ने आरोपी के परिवारवालों के साथ घटों पूछताछ की तो पीड़िता की मां-भाभी से 14 सितंबर के सच पर सवाल-जवाब किए. सीबीआई अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जहां वारदात के बाद पीड़िता सबसे पहले भर्ती हुई थी. देखिए ख़बरें सुपरफास्ट.