हाथरस में आजतक की टीम ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की जहां परिवार ने जान के खतरे की आशंका जताई है और सरकार से सुरक्षा की मांग की है. वहीं परिवार ने एक बार फिर सीबीआई जांच और नॉर्को टेस्ट से इनकार किया है. परिवार लगातार सुप्रीम कोर्ट की अगुवाई में न्यायिक जांच की मांग पर जोर दे रहा है. हाथरस में मचे सियासी घमासान के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर पलटवार किया है. योगी आदित्यनाथ ने हाथरस की वारदात को षडयंत्र बताया. वही विपक्ष पर सांप्रयायिक दंगे की साजिश रचने का आऱोप लगाया. योगी ने कहा है कि विपक्ष को प्रदेश में विकास अच्छा नहीं लग रहा. देखिए ख़बरें सुपरफास्ट.