scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat Rain: 3 घंटे की बारिश में पानी-पानी अहमदाबाद, देखें खबरें सुपरफास्ट

Gujarat Rain: 3 घंटे की बारिश में पानी-पानी अहमदाबाद, देखें खबरें सुपरफास्ट

दक्षिण गुजरात में पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते कई नदियां उफान पर है. बरसात के पानी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. सूरत शहर के बीचों-बीच से बहकर निकलने वाली तापी नदी भी उफान पर है. सूरत शहर के रान्देर और सिंगणपोर इलाकों को जोड़ने वाले पुल पर आवाजाही रोक दी गई है. इसके साथ ही बारडोली से वांसदा की तरफ जाने वाले स्टेट हाईवे को भी जलभराव के चलते बंद कर दिया गया है. गुजरात के तापी जिले में लगातार बारिश के चलते हालात खराब हो रहे हैं. जिले के दोलवन इलाके में 10 घंटे के भीतर हुई पांच इंच बारिश के बाद यहां बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है. देखें ये वीडियो.

Gujarat Heavy Rainfall: Due to heavy rainfall in Gujarat's Valsad, low-lying areas have been flooded and flood water entered residential homes. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement